Sunday, November 28, 2010

Bihar: Start of new Dawn !!!

मेहनत हमेशा रंग लाती है..कम से कम बिहार के लिए ये बात सच साबित होने जा रही है अगले ५ सालों के लिए , मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने जिस काम की शुरुआत की है उसे जनता का भरपूर समर्थन मिला और मेरा मानना है की सच्चाई की जीत हुए है। अब जो समय आया है वो बिहार के सुखद भविष्य के निर्माण की बुनियाद को और आगे ले जाने के लिए एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।

भले ही आप अपने प्रदेश में रहें या कहीं और लेकिन इन्टरनेट और टीवी के माध्यम से हम वहां ना होकर भी अपनी उपस्थिति का एहसास कराने में सक्षम हैं। जब सुखद खबरें आती हैं तो एक बिहारी होने के नाते अच्छा लगना स्वाभाविक है , नवम्बर २४ को कुछ ऐसा ही एहसास हुआ , अब बस यही दुआ करता हूँ की नितीश कुमार की जीत बे बहुत मायने पूरा करने की कोशिश करनी होगी। नितीश कुमार को बिहार की जनता का सम्मान करना चाहिए जो उनकी नीतियों को भरपूर जन समर्थन मिल रहा है। आखिर १५ साल की बदहाली को दूर करने के लिए नितीश का दुबारा सत्ता में वापस आना बहुत जरुरी हो गया था। जो कम आधुरे रह गए हैं उनको पूरा की जिम्मेदारी अब और बढ़ गयी है..जनता अब ज्यादा मांग करने लगी है , अब लगता है की बिहार विकास करके ही रहेगा आकिर पहली बार उसे अपने ऊपर "पिछड़ा" राज्य का तमगा उतारनेका मौका मिला है। जो PAN बिहारी समुदाय सम्पूर विश्व में फैला है उसको भी अपने ऊपर intellect वाला जो ख्याति मिली हुए है उसको फिर से विश्व को दिखलाने का मौका मिला है। सुखद अनुभूति होती है..जब आप दूर के विकास की खबरें सुनते हैं..बिहारीपन की अस्मिता का विकास होता है।
अब अगर आप पटना जाते हैं तो आपको भय नहीं होता वरना एक समय ऐसा भी था जब शाम होते की नज़ारा कुछ और होता था. चारों तरफ भय का जो वातावरण था वो अब ख़तम हो गया है , पटना में अब दोमिनोस पिज्जा और फैब इंडिया की शोव्रूम खुल गयी हैं.. तो फिर देर किस बात की है जब भी मौका मिले घर जाएँ एंड घूम के आयें।
एक सपना है की अपने राज्य में नौकरी करें और अगर मौका मिला तो अपने राज्य की तरक्की के लिया कुछ कम किया जाये, जितनी जल्दी इसकी शुरुआत हो उतना ही अच्छा है।
आखिर शुभ कम में देरी नहीं होना चाहिया।
। " आमीन " ।